NEWS ARTICLES FOR FLAG EXCHANGE CEREMONY IN BANGALORE & SECUNDRABAD

MARWARI YUVA MANCH DEOGHAR FLAG EXCHANGE CEREMONY IN BANGALORE & SECUNDRABAD

NEWS ARTICLES

News Media Press

5/18/20231 min read

देवघर: मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आपसी प्रेम बढ़ाने के उद्देश्य से एक नई मुहिम की शुरुआत

18/05/2023 admin 0 Comments ,

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अंतर्गत मारवाड़ी युवा मंच, देवघर शाखा द्वारा मंच का नाम रौशन करने और आपसी प्रेम बढ़ाने के उद्देश्य से एक नई मुहिम चालू की गई है जिसका नाम है “Relationship building”. इस मुहीम में पहली कड़ी जुड़ती है Banglore, Andhra Pradesh, Telangana और Secundrabad से। इस मुहीम का लक्ष्य आपसी प्रांतों का मिलन, एक प्रांत दूसरे प्रांतों को बखूबी जानने और एक नया realtaionship build होना है।
यह मुहीम मारवाड़ी युवा मंच, देवघर शाखा के सोशल मीडिया प्रभारी ध्रुव सिंघानिया द्वारा शुरुआत की गई हैं
इस कड़ी में दिनांक 13 मई और रविवार दिनांक 14 मई मारवाड़ी युवा मंच, देवघर शाखा के लिए यथासिक पल रहा। मारवाड़ी युवा मंच, देवघर शाखा के सोशल मीडिया प्रभारी ध्रुव सिंघानिया ने बैंगलोर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अमित कुमार मोदी से मिल कर देवघर शाखा का फ्लैग एक्सचेंज किया साथ ही साथ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना प्रांत अध्यक्ष सुरेश जैन के साथ हैदराबाद पैराडाइज होटल में मारवाड़ी युवा मंच देवघर का फ्लैग एक्सचेंज किया। इसी के साथ-साथ ध्रुव सिंघानिया सिकंदराबाद शाखा के शपथ ग्रहण समारोह के मुख अतिथि रहे। देवघर शाखा नहीं बाल्की झारखंड प्रांत में ऐसा मिलन समझौता पहली बार हुआ जिसे मारवाड़ी युवा मंच झारखंड प्रांत का गौरव कर्नाटक और तेलंगाना में भी बढ़ा गया। साथ ही साथ देवघर शाखा का भी नाम उचे स्थान पे दिखाया गया।

http://shaharparikrama.com/?p=39453